कन्नौज विनीत त्रिपाठी
कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के ब्लॉक हसेरन की ग्राम पंचायत कल शान के ग्राम भगवंतपुर का मामला आया सामने जहां प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही जमकर धांधली प्रधान सचिव कर रहे मनमानी खुले आसमान के नीचे दूसरों के घरों में जीवन यापन करने पर मजबूर परिवार प्रधान सचिव को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया कई बार नाम लिखकर भी ले गए पर पैसा ना होने के कारण आवास से वंचित रह रहा परिवार पूरा मकान गिर गया खाना सोना दूसरों के घर पर कर रहे पीड़ित परिवार के लोग योगी शासनकाल में नहीं मिल रहे रहने को छत योगी मोदी का कहना है कि हर गरीब को मिले अपना घर ग्राम पंचायत कल शान में पात्रों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ क्या शासन प्रशासन तभी जागेगा जब कोई अनहोनी ही होगी अनहोनी तो हो जाती पर पीड़ित परिवार घर से बाहर जैसे ही निकला की छत गिर गई सामान आदि तो दब गया लोगों की सहायता से सामान आदि को बाहर तो निकाल लिया गया कोई जनहानि नहीं हुई
पीड़ित कुशमा पत्नी बलवीर सिंह ने बताया कि मैंने कई बार प्रधान से लेकर सचिव तक को प्रार्थना पत्र भी दिया और मौखिक भी कहा पर हमें अभी तक आवास मुहैया नहीं कर सके कई बार लिखकर भी ले गए पर पीड़ित के पास पैसा ना होने के कारण नहीं मिल सका आवास पूरा मकान गिर गया हम दोनों लोग बाल बाल बच्चे पीड़ित ने जनपद के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई ग्राम पंचायत कल शान में बारिश के चलते कई मकान ब मकान की छत गिर गई प्रधान से लेकर कोई अधिकारी गांव में आकर गांव का निरीक्षण नहीं करता है क्या कहते हैं पीड़ित परिवार